GIVE US A HAND
मैं मानता/मानती हूँ कि महिलाओं का स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि ही मज़बूत और सशक्त परिवार की नींव है।
अपने परिवार और समुदाय की महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य जाँच, स्क्रीनिंग और उचित पोषण को बढ़ावा दूँगा/दूँगी।
प्रतिदिन स्वस्थ आदतों जैसे संतुलित आहार, टीकाकरण, मासिक धर्म स्वच्छता और शारीरिक फिटनेस को अपनाने और फैलाने का प्रयास करूँगा/करूँगी।
स्वस्थ आहार आदतों के महत्व को समाज में जागरूकता के रूप में प्रसारित करूँगा/करूँगी।
हर महिला को स्वस्थ, आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने के लिए समाज निर्माण में अपना योगदान दूँगा/दूँगी, ताकि भारत का भविष्य उज्ज्वल और स्वस्थ हो।
ज़रूरत के समय रक्तदान करके जीवन बचाने और समाज की सेवा करने का संकल्प लेता/लेती हूँ।
आइए, मिलकर शपथ लें — स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार!